Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

लखनऊ : अधिकार जान मुस्काई बेटियां

Published - Tue 08, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

लखनऊ। आज बेटियां, बेटों से कम नहीं हैं। हर क्षेत्र में बेटों को पछ़ाडकर बेटियां आगे बढ़ रहीं हैं। उनकी यह रफ्तार रुकनी नहीं चाहिए। इस दौरान अपने अधिकारों को जानकर बेटियां मुस्कुरा उठीं। अपराजिता अभियान के तहत नवयुग डिग्री कॉलेज में 7 जनवरी को आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी क्राइम ​दिनेश कुमार सिंह ने छात्राओं को कई उपयोगी जानकारियां दी। उन्होंने बेटियों से कहा, डर के भूत को खुद पर हावी मत होने दो। प्रिंसिपल डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव, मेजर डॉ. मनमीत सोढी ने भी छात्राओं को सजग व सतर्क रहने की सीख दी। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ ली। (7-1-19)