Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अयोध्या : साहस रखें, संघर्ष करें

Published - Mon 14, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

police ki pathshala pushpa devi inter collage ayodhya

अयोध्या। कोशिश ही कामयाबी की पहली मंजिल है। डरें और सहे नहीं, संकोच को छोड़ दें। जिसने संकोच को छोड़ दिया, वही अपराजित है। बेटियां जब तक चुप्पी नहीं तोड़ेंगी, तब तक वे अबला ही हैं। समाज की संरचना महिलाओं के बिना नहीं की जा सकती। अपने अधिकारों को जानो और साहस के साथ संघर्ष करो। अपराजिता मुहिम के तहत मीतनपुर रामपुरभगन स्थित पुष्पा देवी स्मृति इंटर कॉलेज परिसर में 11 जनवरी को आयोजित पुलिस की पाठशाला में सीओ सदर अरविंद चौरसिया ने यह बात कही। पाठशाला में वीनस इंटर कॉलेज, सरदार बल्लभ भाई पटेल व उर्मिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्हें संबोधित करते हुए सीओ ने कहा, नारियों को पूर्णतया स्वतंत्र होने के लिए आत्मनिर्भर बनना चाहिए, इसके लिए शिक्षित होना आवश्यक है। विद्यार्थी समाज को प्रेरित करें कि वे अपनी बेटियों को पढ़ाएं और कामयाब बनाएं। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भ ली। (11-1-19)