Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बाराबंकी :असुरक्षा का भय दूर करें

Published - Tue 15, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

हैदरगंज (बाराबंकी)। महिलाएं अब अबला नहीं, खुद को सबला समझें। वे अपने अधिकारों को जानें और उसे पाने के लिए संघर्ष करें। उन्हें अपने में व्याप्त असुरक्षा के भय को दूर करना होगा, तभी वे आगे बढ़ सकेंगी। अपराजिता अभियान के तहत 12 जनवरी को राधेश्याम सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडे बाबा गरौली में आयोजित पुलिस की पाठशाला में कोतवाल आलोक वर्मा ने यह बात कही। उन्होंने छात्राओं से कहा कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए पूरी तरह से संवेदनशील है। महिलाओं को भी चुप्पी तोड़कर आगे आना होगा, तभी अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सकेगा। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ पत्र भरे और नारी गरिमा का संकल्प (12-1-19)