Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

आजमगढ़ : दोस्त समझें,सहयोग करें

Published - Fri 18, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

आजमगढ़। पुलिस से लोग भागते हैं। जबकि लोग यह नहीं जानते कि पुलिस आपकी दुश्मन नहीं, बल्कि दोस्त है। हर विकट परिस्थिति में हेल्पलाइन नंबरों के जरिए घर बैठे ही पुलिस की मदद ले सकते हैं। अपराजिता अभियान के तहत 16 जनवरी को एलवल मोहल्ले में स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में पुलिस की पाठशाला आयोजित की गई। इसमें डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र विजय कुमार ने विद्यार्थियों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस के कारण ही लोग निर्भय होकर घूम रहे हैं। समाज के कुछ असामाजिक तत्व अपने कृत्यों को छिपाने के लिए पुलिस के प्रति तरह-तरह की अफवाह उड़ाकर बदनाम करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, डायल 100 आदि के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को महिलाओं के प्रति सामाजिक सोच, महिलाओं के प्रति हिंसा, घरेलू हिंसा और इन सबके प्रति पुलिस की तत्परता की जानकारी दी। एसपी बबलू कुमार और एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने भी कानून और अधिकारों की जानकारी दी। स्कूल के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंधक प्रदुम्न जायसवाल, अनिरुद्ध जायसवाल, उपप्रधानाचार्य अंजलि मिश्रा, कोआर्डिनेटर तरणी श्रीवास्तव, धीरेंद्र भारद्वाज ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ पत्र भरे व संकल्प लिया। (16-1-19)