Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अयोध्या: सोच बदलें, आगे बढ़ें

Published - Fri 04, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

अयोध्या। किसी भी परिस्थिति में हार न मानना ही अपराजिता है। अन्याय, शोषण, अपराध के खिलाफ सदैव आवाज बुलंद करें। जो सोच सदियों से परंपरागत तरीके से भय के रूप में समाई हुई है, उसकी दहलीज से ऊपर उठने की आवश्यकता है। यह बातें अमर उजाला की मुहिम 'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स' के तहत 29 दिसंबर को सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती इंटर कॉलेज मिर्जापुर निमोली में आयोजित पुलिस की पाठशाला में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने कहीं। उन्होंने छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हिम्मत रखने और पुलिस को सूचित करने को कहा, ताकि समय पर उन तक मदद पहुंच सके। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ पत्र भरे और संकल्प लिया। (29-12-18)