Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोंडा : अन्याय के खिलाफ उठाएं आवाज

Published - Sun 30, Dec 2018

पुलिस की पाठशाला

गोंडा। अपने खिलाफ होने वाले अन्याय को सहें नहीं, उसके खिलाफ खुलकर आवाज उठाएं। यह आपके हक के लिए होगी और भविष्य में आपको ही इससे फायदा​ मिलेगा। सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज में अपराजिता अभियान के तहत 24 दिसंबर को आयोजित पुलिस की पाठशाला में पुलिस अधिकारियों ने यह बात कही। इस दौरान छात्राओं को बताया ​गया कि राह चलते होने वाली बदतमीजी को सहने से अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं। उनका खुलकर प्रतिकार करें। साहसी बनकर उनका मुकाबला करें, आसपास के लोगों से मदद लें और पुलिस को भी तत्काल कॉल करें। अगर आपने यह हिम्मत दिखाई तो इससे आप ही नहीं कई और बेटियों को भी ऐसी घटनाओं से राहत मिलेगी। इस दौरान सभी ने अपराजिता की शपथ ली और संकल्प पत्र भरे। (24-12-18)