Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बरेली : पुलिस को समझें दोस्त

Published - Mon 07, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

बरेली। पुलिस को हमेशा अपना दोस्त ही समझें। पुलिस की स्थापना ही आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के लिए है। जब भी जरूरत पड़े, पुलिस को जरूर बताएं। अपराजिता अभियान के तहत सुभाष नगर स्थित सुभाष भूषण गर्ल्स इंटर कॉलेज में 14 दिसंबर को आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी क्राइम रमेश भारतीय ने छात्राओं से यह बात कही। उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति से घबराने की बजाय पुलिस की मदद लें। अन्याय को सहें नहीं, बल्कि पुलिस को बताकर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाएं। कार्यक्रम में शामिल 250 छात्राओं के साथ ही स्टाफ और अतिथियों ने अपराजिता शपथ पत्र भरते हुए नारी गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। (14-12-18)