Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

जौनपुर : डरें नहीं, पुलिस को बताएं

Published - Fri 28, Dec 2018

पुलिस की पाठशाला

police ki pathshala sunbeem school jounpur

जौनपुर। छात्राएं किसी भी अपराध को लेकर डरें नहीं, पुलिस को बताएं। ऐसा नहीं करने से अपराधियों के हौसले बढ़ जाते हैं और वे आपको भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। अमर उजाला की अपराजिता मुहिम के तहत 27 दिसंबर को सनबीम स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी दिनेश पाल सिंह ने छात्राओं को कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा से अच्छे लोगों की दोस्त रही है। अपराधियों को वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करती। इसलिए छात्राओं को सतर्क रहकर खुद की सुरक्षा करनी चाहिए, साथ ही किसी भी प्रकार की वारदात होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। इस दौरान 321 शपथ पत्र भरे गए। (27-12-18)