Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मैनपुरी : डरें नहीं, पुलिस आपके साथ

Published - Sun 13, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

मैनपुरी। पुलिस फोर्स में शामिल प्रत्येक व्यक्ति आपके बीच का ही है। इसलिए पुलिस से झिझक कैसी, छात्राओं की अगर कोई समस्या है तो वह पुलिस से खुलकर कहें। पुलिस उनकी तत्काल मदद करेगी। परेशानी में छात्राएं डायल 100 और महिला हेल्पलाइन 9090 की मदद से पुलिस सहायता तत्काल प्राप्त कर सकती हैं। अपराजिता अभियान के तहत तपस्थली पब्लिक स्कूल में 26 नवंबर को पुलिस की पाठशाला में एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के साथ ही पुलिस सुरक्षा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति छात्राओं को परेशान करता है तो वे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उनका नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। इस नंबर पर की गई शिकायत की काउंसलिंग कराई जाएगी। यदि इसके बाद भी संबंधित व्यक्ति नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय प्रबंधक डॉ. विमलेश कुमार, प्रबंधक शशि बशिष्ठ ने भी छात्राओं को जागरूक होकर आगे बढ़ने की सीख दी। (26-11-18)