Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रायबरेली : यातायात नियम अपनाएं

Published - Wed 26, Dec 2018

पुलिस की पाठशाला

ऊंचाहार। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने से आपको नुकसान नहीं, बल्कि फायदा ही होगा। आप सुरक्षित रहेंगे और परिवार भी खुश रहेगा। अमर उजाला की अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स मुहिम के तहत 19 दिसंबर को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी में आयोजित पुलिस की पाठशाला में न सिर्फ छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें सड़क हादसे से बचने के लिए जागरूक रहने का आह्वान भी किया गया। सीओ डलमऊ विनीत सिंह, ऊंचाहार कोतवाल धनंजय सिंह, एनटीपीसी चौकी इंचार्ज एमपी सिंह, विद्यालय के सहप्रबंधक विजय शंकर तिवारी, प्रधानाचार्य बिंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि दिनोंदिन बढ़ रहे सड़क हादसे हमारे लिए चिंता का विषय है। नियमों का पालन नहीं करने से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। गाड़ी धीमी गति से चलाई जाए। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाए। यातायात नियमों का पालन करके हादसों से बचा जा सकता है। (19-12-18)