Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

श्रावस्ती : धीमें चलाएं वाहन

Published - Mon 07, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

श्रावस्ती। वाहन धीमी गति से चलाने से गंतव्य तक पहुंचने में थोड़ी देर तो जरूर होती है, लेकिन सुरक्षि​त पहुंच जाते हैँ। इसीलिए धीमी गति के साथ पूरे यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए। जमुनहा के विंद्रा प्रसाद स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैता जानकीनगर में 5 जनवरी को अपराजिता अभियान के तहत आयोजित पुलिस की पाठशाला में पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों से यह बात कही। इस दौरान विद्यार्थियों से कहा गया कि वे अपने परिवार के बड़े सदस्यों, पड़ोसियों के साथ ही अन्य लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर बाइक और कार चलाने को प्रेरित करें। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी। सभी माता-पिता को चाहिए कि वे अपने कम उम्र के बच्चों को किसी भी दशा में वाहन न चलाने दें। इस दौरान सभी ने अपराजिता संकल्प लिया। (5-1-19)