Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

कानपुर : साइबर क्राइम से रहें सतर्क

Published - Thu 07, Feb 2019

पुलिस की पाठशाला

कानपुर। अपराध करने वाला अपराधी बहुत शातिर होता है, वह आपको किसी भी तरह से परेशान कर सकता है। इसलिए सतर्क रहकर ही अपराधियों से बचाव किया जा सकता है। वर्तमान में साइबर क्राइम बढ़ा है, इससे बचाव के लिए भी सतर्कता जरूरी है। अपराजिता अभियान के तहत 6 फरवरी को वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी कानपुर में आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी संजीव सुमन ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के साथ ही अन्य सुरक्षाओं के बारे में बताया। एसपी ने बताया कि अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते हैं और एटीएम के पिन नंबर या अकाउंट नंबर जानकर रुपए गायब कर देते हैँ। ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। विद्या​र्थी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें और उन्हें बताएं कि बैंक से कोई कॉल करके आपसे अकाउंट नंबर नहीं पूछता। लोगों को जागरूक करके ठगी की इन घटनाओं को रोकने में पुलिस की मदद करें। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के साथ ही हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी तथा हमेशा सतर्क व सजग रहने को प्रेरित किया। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (6-1-19)