Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बहराइच : बेटियों की बात जरूर सुनें

Published - Mon 21, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

बहराइच। डरे नहीं, सहे नहीं के नारे के साथ बाबा गुरुदेव बालिका इंटर कॉलेज में अपराजिता अभियान के तहत 19 जनवरी को पुलिस पाठशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नानपारा के प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने कहा कि अभिभावक बेटियों की किसी भी बात को अनसुना न करें। छोटी सी बात से ही आगे चलकर अपराधियों के हौसले बढ़ जाते हैं। ऐसे में तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने वीमेन पावर लाइन के तहत कॉलेजों में परी समूह का गठन किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी छात्रा को संकोच हो तो वह परी टीम की लीडर के माध्यम से अपनी बात हम तक पहुंचा सकती है। पुलिस की पाठशाला में प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, समाजसेवी कुश शुक्ला, शिक्षक विजय बाजपेई, शिक्षिका नौशी खान, रेखा देवी, चौकी इंचार्ज एसएन यादव आदि ने भी बेटियों की हौसला अफजाई की। इसके बाद सभी ने अपराजिता संकल्प लिया। (19-1-19)