Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मुजफ्फरनगर : भेद खत्म करे समाज

Published - Thu 10, Jan 2019

अपराजिता पोस्टर प्रतियोगिता

मुजफ्फरनगर। बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं, फिर उनमें भेदभाव क्यों किया जाता है। बेटियों को बेटों से कम क्यों समझा जाता है। अब बेटियां भी हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में समाज को भी बेटियों के साथ भेदभाव खत्म करना चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 28 नवंबर को आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने यह विचार भी साझा किए। छात्राओं ने अपने भावों को पोस्टर में उकेरा और कुरीतियों को खत्म करने का संदेश दिया। स्कूल के चेयरमैन रंजन अहलावत, मैनेजर कुलदीप त्यागी, प्रधानाचार्य सुबोध कुमार ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा मन लगाकर पढ़ाई करने और तरक्की करने की सीख दी। सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (28-11-19)