Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रायबरेली : दिवाली पर भेदभाव मिटाने की पहल

Published - Thu 15, Nov 2018

अमीर-गरीब का भेद मिटा, सभी को दीपावली की खुशियों में शामिल करने का प्रयास

raebareli diwali

रायबरेली। दिवाली हमारे घर खुशियां लेकर आती है। यह त्योहार न सिर्फ हमारी परंपरा का हिस्सा है, बल्कि यह समाज में एकजुटता और भाईचारे को मजबूत करने की डोर भी है। पर्व आते ही हर जुबां पर 'जलाओ दीये, पर रहे ध्यान इतना कि अंधेरा धरा पर कहीं न रह जाए...' की पक्तियां अपने आप आ जाती हैं। आधुनिकता की चकाचौंध में आज भी इस त्योहार के अपने खास मायने हैं, लेकिन इसका तरीका बदल गया है। पहले सादगी के तौर पर दिवाली मनती थी, लेकिन आज धूमधड़ाका मचता है। अपनी परंपरा के निर्वहन और पर्यावरण को साफ सुथरा बनाने को लेकर अमर उजाला की ओर से अपराजिता अभियान के तहत जेल गार्डेन रोड स्थित तक्षशिला प्ले स्कूल के सभागार में संवाद कार्यक्रम हुआ। संवाद में गायनकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. सुमेधा रस्तोगी, बच्चों की विशेषज्ञ डॉ. दीपा आहूजा, पर्यावरणविद् बरखा भारती और रिटायर डायट प्रवक्ता किरन शुक्ला ने महिलाओं से अपने सुझाव साझा किए।