Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रायबरेली : यातायात के प्रति किया सचेत

Published - Thu 15, Nov 2018

पुलिस की पाठशाला में बताए यातायात के नियम

raebareli police ki pathshala1

रायबरेली। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से त्रिपुला स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल (एनएसपीएस) में पुलिस की पाठशाला लगी। मुख्य अतिथि एसपी सुजाता सिंह, स्कूल के प्रबंध निदेशक शशिकांत शर्मा, संयुक्त प्रबंधिका रश्मि शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को न सिर्फ यातायात के नियमों की, बल्कि कॅरियर से जुड़ी जानकारी भी दी गई। एसपी सुजाता सिंह ने कहा कि जिंदगी अनमोल है। यातायात नियमों का पालन करके सड़क पर सफर के दौरान खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं। उन पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। वे स्वयं के साथ ही अपने अभिभावकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।