Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

आजमगढ़ : सतर्क रहें, हमें बताएं

Published - Thu 20, Dec 2018

स्कूल में सजगता कार्यक्रम

आजमगढ़। अपने आसपास अपराधी किसी भी शक्ल में हो सकते हैं। अगर कोई भी किसी भी प्रकार से परेशान करे तो परिजनों को बताएं या हमें बताएं। बिल्कुल भी डरें नहीं, चुप भी नहीं रहें, ऐसे में अपराधी और भी खतरनाक हो सकते हैं। शहर के बिंद्रा बाजार स्थित पारस कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज में 19 दिसंबर को आयोजित अपराजिता सजगता कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने छात्राओं को यह सीख दी। प्रधानाचार्य ज्योति विश्वकर्मा ने छात्राओं से कहा कि अपराधी डरा सकते हैं, किसी को नहीं बताने के लिए कह सकते हैं, लेकिन इन सब से घबराएं नहीं, हिम्मत करें और मम्मी-पापा को बताएं, ताकि उस अपराधी को सजा दिलवाई जा सके। हमें भी बताएं ताकि पुलिस की मदद ली जा सके। उन्होंने छात्राओं से हमेशा सतर्क रहने को कहा।