Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मिर्जापुर : अपराधी का मुकाबला करें

Published - Thu 20, Dec 2018

अपराजिता सजगता कार्यक्रम

मिर्जापुर। अपराधी हमेशा बहुत चालाक होता है, उससे बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतनी जरूरी होती है। छात्राएं खुद को मजबूत बनाएं, अपराधी से घबराएं नहीं, उसका डटकर मुकाबला करें। जेपी हाई स्कूल, पीलीकोठी में आयोजित अपराजिता सजगता कार्यक्रम में शि​क्षिकाओं ने छात्राओं को यह सीख दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों का मुकाबला करने पर ही बेटियां, युवतियां, महिलाएं सुरक्षित रह सकती हैं। सजग रहकर खुद को अपराधी का शिकार होने से बचा जा सकता है। तुरंत पुलिस को कॉल करें। घर के सदस्यों को इसकी जानकारी दें। अगर घर पर कोई दिक्कत हो तो स्कूल में शिक्षिकाओं को बताएं, आपकी समस्या को दूर किया जाएगा।