Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बहराइच : लक्ष्य के लिए बढ़ें छात्राएं

Published - Mon 21, Jan 2019

सेल्फ कॉन्फिडेंस वर्कशॉप

self confidence workshop baburam smarak school bahraich

बहराइच। वर्तमान समय बालिकाओं का है। जरूरत है कि वे लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ें, जिससे समाज में खुद को स्थापित कर सकें। घर की बेडिय़ों को तोडऩे के बाद ही यह संभव हो सकेगा। अपराजिता अभियान के तहत 18 जनवरी को बाबूराम स्मारक विद्यालय शाहपुर जोत यूसुफ हठीला में आयोजित सेल्प कॉन्फिडेंस वर्कशॉप में प्रबंधक पारसनाथ यादव ने छात्राओं से यह बात कही। उन्होंने छात्राओं में उत्साह भरते हुए कहा कि जब हुआ अपमान सीता का, श्रीराम के घोड़ों के कदम लवकुश ने थाम लिए। अतिथियों ने बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा पर चर्चा करते हुए समाज को और जागरूक होने की बात कही। प्रधानाचार्य बलिराम त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही विकास की कल्पना की जा सकती है। छात्राएं जब विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगी, तो पूरे देश में कॉलेज का नाम रोशन होगा। इसके बाद सभी ने अपराजिता संकल्प लिया। (18-1-19)