Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोंडा : बेटियों में बढ़ा ​आत्मविश्वास

Published - Sun 20, Jan 2019

सेल्फ कॉन्फिडेंस वर्कशॉप

self confidence workshop lal bahadur shashtri pg collage gonda

गोंडा। अपराजिता अभियान से बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ा है। अब वे खुलकर अपने विचार साझा करने लगी हैं। ऐसे ही अगर वे खुलकर अपनी आवाज उठाने लगी तो समाज में बड़ा बदलाव आएगा और महिलाओं को भी पूरा सम्मान और अधिकार मिलेगा। अपराजिता अभियान के तहत 19 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में आयोजित सेल्फ कॉन्फिडेंस वर्कशॉप में विज्ञान क्लब की समन्वयक डॉ. रेखा शर्मा ने छात्राओं से यह बात कही। 'हम बेटी हैं' विषय पर परिचर्चा में छात्राओं ने बेटी होने पर गर्व जताया और कहा कि हम भारत की बेटियां काम करेंगी, कुछ अलग करके जग में नाम करेंगी। डॉ. रेखा शर्मा ने अपराजिता मुहिम के उद्देश्यों के बारे में बेटियों को विस्तार से बताया और कहा कि अमर उजाला की मुहिम से बेटियों का आत्मविश्वास तो बढ़ा ही है, वे आत्मनिर्भर होने की राह पर भी कदम बढ़ा रही हैं। इस दौरान सभी ने अपराजिता संकल्प लिया। (19-1-19)