Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : खुद में रखें विश्वास

Published - Sun 06, Jan 2019

सेल्फ कॉन्फिडेंस वर्कशॉप

self confidence workshop shantidevi shikshan sansthan sitapur

सीतापुर। बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वो कुछ भी करने की कुव्वत रखती हैं। पर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए समाज को प्रोत्साहन करना जरूरी है। बगैर इसके यह कार्य संभव नहीं है। समाज आगे बढ़ाने के बजाय उन्हें पीछे ढकेलने का काम कर रहा है। अमर उजाला की मुहिम 'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स' के तहत 5 जनवरी को शांती देवी शिक्षण संस्थान खजुन्न्ना पिसावां में नारी सुरक्षा विषयक पर आयोजित परिचर्चा में छात्राओं व शिक्षिकाओं ने खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि नारी को ताकतवर बनाने के लिए समाज को अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। साथ ही नारी के सम्मान और उसकी अस्मिता की रक्षा के लिए बेहद जरूरी कड़े कानून बनाने होंगे। पुलिस अधिकारियों ने बेटियों व महिलाओं को नसीहत दी कि जब भी उन पर कोई विपत्ति आए तो हेल्पलाइन नंबरों समेत पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दें। (5-1-19)