Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

संतकबीरनगर : खुद की सुरक्षा करना सीखें

Published - Wed 19, Dec 2018

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित

संतकबीरनगर। छात्राएं खुद की सुरक्षा करना भी सीखें। उन्हें आत्मरक्षा के लिए दांवपेच भी आने चाहिए, ताकि कभी अकेले होने पर खुद को बचा सके। खलीलाबाद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 15 दिसंबर को आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में सीओ सदर रमेश कुमार और बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने छात्राओं को यह सीख दी। उन्होंने कहा कि बिना खुद को मजबूत किए महिला हमेशा भयभीत ही महसूस करेगी। इसलिए खुद में आत्मविश्वास पैदा करें और किसी भी परिस्थिति​ से मुकाबला करने को तैयार रहें।