Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

फिरोजाबाद : बेटियों ने तलवारबाजी में दिखाया दम

Published - Tue 04, Dec 2018

दाऊदयाल खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन

फिरोजाबाद। अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन दाऊदयाल खेल स्टेडियम में किया गया। जूनियर एवं सब जूनियर बालिका वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में तीस से अधिक बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्हें मेडल एवं प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न वर्ग की बालिकाओं ने तलवारबाजी में अपना हुनर दिखाया। मुख्य अतिथि यूटा की जिलाध्यक्ष जया शर्मा, बाल कल्याण समिति की सदस्य कुमुद शर्मा एवं जायंट्स ग्रुप की पूर्व अध्यक्ष नीता गुप्ता ने विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ प्रशस्ति पत्र और उपहार दिए। तलवारबाजी की जिला कोच सुमन सिंह ने कहा कि बालिकाएं अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। छोटी उम्र में तलवारबाजी सीखकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर रही हैं। नेशनल कोच भाग्यश्री सिंह ने तलवारबाजी खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरणा दी। जिला क्रीड़ाधिकारी केपी सिंह ने अपराजिता कार्यक्रम के तहत अमर उजाला द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान कोमल सक्सेना, कविता वर्मा, शवीना कौशर, सुशीला कुशवाह, शमशुल और डीसी गुप्ता उपस्थित रहे।