Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

संतकबीरनगर : मतदान जरूर करें

Published - Sat 16, Feb 2019

मतदाता जागरूकता गोष्ठी

voting awareness paricharcha hrpg collage sant kabeer nagar

संतकबीरनगर। देश की तरक्की के लिए सही व्यक्ति को उसकी बागडौर सौंपना जरूरी है। यह तभी होगा, जब हम वोट कर उस व्यक्ति को चुनेंगे। इसलिए हर व्यक्ति को वोट जरूर करना चाहिए। यह व्यक्ति का अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। अपराजिता अभियान के तहत एचआरपीजी कॉलेज में 11 फरवरी को आयोजित मतदाता जागरूकता गोष्ठी में डॉ. अमित कुमार भारती ने यह बात कही। कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों को जो पहली बार मतदान करेंगे उन्हें वोटिंग प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इसके बाद सभी ने नारी ​गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया। (11-2-19)