Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

1300 से अधिक को म​हिलाओं को रोजगार दिलाकर आरती ने बदल दी जिंदगी

Published - Sun 24, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers aarti rana lakhimpur khiri

जिले के जंगली इलाके की अशिक्षित बस्ती में बड़े काम को अंजाम देकर 1300 से अधिक महिलाओं को रोजगार देने वाली आरती राना सभी के लिए मिसाल हैं। उन्होंने अपने साथ इलाके के थारू समाज की महिलाओं की भी जिंदगी बदल दी है। शुरू में उन्होंने तीन महिलाओं के साथ मिलकर दरी, डलिया आदि बनाने का काम किया। 1994 में शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो भी काम को जारी रखा। वह बताती हैं कि उनकी पढ़ाई लिखाई सिर्फ कक्षा आठ तक हुई है, लेकिन गौतम महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर गांव-गांव जाकर थारू महिलाओं को घर के सारे कामों से निवृत्त होने के बाद खाली समय में हस्तशिल्प का काम करके आय बढ़ाने की प्रेरणा दी। अब उनके साथ 1300 से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं और स्वावलंबी होकर घर परिवार की आय को बढ़ाने में सहयोग कर रही हैं। आठ मार्च 2015 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आरती राना को प्रदेश सरकार सम्मानित भी कर चुकी है।