Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अंजलि ने रखी गुल्लक, स्कूल में लगाए प्रोजेक्टर

Published - Tue 19, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

फिरोजाबाद। मदनपुर के प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर की सहायक अध्यापिका अंजलि जादौन ने तस्वीर बदल दी। बजट न होने के कारण शिक्षिका अंजलि ने स्कूल की दशा को बदलने के लिए एक गुल्लक बनाई। स्वयं 10 हजार रुपये दिए। अंजलि के इस जुनून को देखकर अन्य शिक्षक भी आगे आए और अपने वेतन का कुछ अंश विद्यालय के लिए दान दिया। एकत्रित हुई धनराशि से अंजलि ने विद्यालय में आकर्षक पेंटिंग बनवाई। व्हाइट बोर्ड लगवाए। प्रोजेक्टर से पढ़ाई कराना शुरू किया। वे अतिरिक्त कक्षाएं चला रही हैं। यह प्राइमरी स्कूल कुछ ही दिनों में प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर दिखने लगा। अब स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग भी होने लगी है। ग्रामीण भी अपने बच्चों का निजी स्कूल से नाम कटवाकर प्राइमरी स्कूल में प्रवेश करा रहे हैं।