Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बबली देवी ने जगाई स्वच्छता की अलख, स्कूल में बनवाए मॉडल शौचालय

Published - Sun 17, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan babli devi bareilly

बरेली। भुता की प्रधान बबली देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए स्वच्छ भारत मिशन में बढ़ चढ़कर भागीदारी की। उन्होंने न केवल 12 हजार की आबादी वाले कस्बा भुता में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, बल्कि स्कूल में पंचायत की आय से पैसा एकत्र कर 11 लाख से अधिक लगाकर कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर मॉडल शौचालय बनाकर मिसाल पेश की। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शासन से प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपये ही मिलती है। भुता के प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में बच्चों के लिए शौचालय नहीं थे। प्रधान बबली देवी ने कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग मॉडल शौचालय बनवाए। इतना ही नहीं, बबली ने बाउंड्रीवाल बनवाकर स्कूल का सौंदर्यीकरण किया, ताकि वहां पढ़ाई का माहौल बन सके। अब वह पंचायत की आय बढ़ाकर भुता को स्वच्छता और विकास पथ पर आगे ले जाने के प्रयास में लगी हैं।