Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

संघर्षों के बीच नीरज ने बनाई अपनी अलग पहचान

Published - Sat 16, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan neeraj pilibheet

पीलीभीत। अल्प संसाधनों के बावजूद हार नहीं मानी और अपने दम पर एक अलग मुकाम बनाया। बीसलपुर के गांव खनंका निवासी नीरज का बचपन कई मुसीबतों के बीच गुजरा। सिर से पिता जयलाल का साया हटने के बाद भी आर्थिक तंगी के बीच नीरज ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से निकलकर न केवल इंटर तक की शिक्षा 80 फीसदी अंकों के साथ पूरी की, बल्कि पुरुष वर्चस्व वाले इले​क्ट्रिशियन ट्रेड का प्रशिक्षण प्राप्त कर इले​क्ट्रिशियन बनी। नीरज की संघर्ष गाथा से प्रभावित होकर सर्व शिक्षा अभियान व यूनीसेफ ने एक डाक्यूमेंट्री शूट की। अब इस फिल्म का प्रदर्शन छात्राओं को जागरूक करने के अलावा शासन स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किया जा रहा है।