Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बांसुरी वादन में कमाल दिखा रहीं वंशिका

Published - Sun 24, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स बेटियां

aparajita changemakers betiyaan vanshika prayagraj

प्रयागराज के अनमोल रत्न पद्मविभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और बांसुरी एक दूसरे के पर्याय हैं। अब प्रयागराज की एक बेटी वंशिका ने उनसे प्रेरणा लेकर होठों से न सिर्फ बांसुरी लगाई, बल्कि कई मंचों पर बांसुरी बजाकर लोगों को चकित कर रही हैं। गर्ल्स हाईस्कूल की नौवीं की छात्रा वंशिका ने सांस्कृतिक केंद्र की कार्यशाला में बांसुरी बजाना सीखा था, फिलहाल वह आकाशवाणी, दूरदर्शन से भी कार्यक्रम प्रस्तुत करके वाहवाही बटोर चुकी हैं। वह अपनी कला को निखारने के लिए दिनरात अभ्यास में जुटी रहती हैं। वंशिका कहती हैं, मैं साबित करना चाहती हूं कि बेटियां भी बांसुरी बजा सकती हैं। इसमें मुझे सफलता मिली है, मैं चाहती हूं कि संगीत में रुचि रखने वाली अन्य लड़कियां भी इसके लिए आगे आएं और खुद को साबित करें।