Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गुरजीत ने महिलाओं को बनाया साक्षर, बेटियों को भी पढ़ा रहीं

Published - Sun 24, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers gurjeet kour lakhimpur khiri

शहर के पंजाबी कॉलोनी निवासी गुरजीत कौर अजमानी ने निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने की मुहिम और जरूरतमंद बेटियों को निशुल्क शिक्षा देकर मिसाल कायम की है। अजमानी पब्लिक स्कूल की प्रबंधक गुरजीत कौर को उनके सराहनीय कार्यों के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। 20 जुलाई 2017 को लखनऊ में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें कन्या शिक्षा, महिला कल्याण और सुरक्षा के लिए सम्मानित किया। उन्होंने प्रौढ़ शिक्षा के संचालन के अलावा जरूरतमंद बेटियों, महिलाओं और छात्राओं के लिए ब्यूटीशियन, मेंहदी, सिलाई, कढ़ाई आदि प्रशिक्षण दिलाकर न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि सरकारी स्कूलों में बेटियों के लिए कराटे आदि के प्रशिक्षण कराकर उन्हें जागरूक किया। साथ ही विभिन्न कैंप कराकर महिलाओं के स्वास्थ्य का भी परीक्षण और इलाज कराया। समाजसेवा के उनके अनेक कार्यों के कारण उन्हें अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।