Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

समाजसेवा के साथ कल्पना ने बेटियों को शिक्षा से जोड़ा

Published - Tue 19, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers kalpana rajouria

लेबर कॉलोनी में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानान मात्र दो कमरों का स्कूल है। यहां शिक्षिका कल्पना राजौरिया एक मात्र शिक्षिका हैं। जब स्कूल ज्वाइन किया तो उस समय मात्र दो ही बालिकाएं पंजीकृत थीं। बालिकाएं पांचवीं पढ़ने के बाद घर पर चूड़ी का काम करने लग जाती थीं। कल्पना ने बेटियों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया। अभिभावकों से संपर्क कर शिक्षा का महत्व समझाया और स्कूल में बेटियों का दाखिला दिलाया। जिन बेटियों के पिता नहीं थे, उन बेटियों की मां की विधवा पेंशन शुरू कराई। स्कूल में शौचालय नहीं था तो कल्पना ने अपने संसाधनों से मॉडर्न शौचालय बनवाए। स्कूल में सीट का इंतजाम भी कराया। बालिकाएं सशक्त बनें, इसलिए वह आत्मरक्षा के शिविर भी लगवाती हैं। किशोरी जागरूकता शिविर भी समय-समय पर लगते हैं। हर छात्रा के जन्म दिवस पर स्कूल में वह अपनी ओर से पार्टी करती हैं। बालिकाएं सशक्त बनें, इसलिए वह आत्मरक्षा के शिविर भी लगवाती हैं। किशोरी जागरूकता शिविर भी समय-समय पर लगते हैं। एक गरीब छात्रा का सीबीएसई स्कूल में निजी खर्च पर दाखिला कराया।  वर्तमान में स्वीप की जिला ब्रांड एंबेसडर बनकर मतदान के प्रति अभियान चला रही हैं।  जरूरतमंदों को करीब 15 बार रक्तदान कर चुकी हैं।