Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मिड डे मील शुरू होने के पांच साल पहले ही नीतू ​खिला रहीं थीं बच्चों को खाना

Published - Tue 19, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers neetu singh firozabad

फिरोजाबाद। प्राथमिक विद्यालय जगमुदी। प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह ने 90 गमलों में अनेकों प्रकार के पौधे लगवाए हैं। क्यारियां बनाकर भी दर्जनों पौधे रोपे। यह एक ऐसा स्कूल बन गया, जिसकी प्रदेश स्तर पर तारीफ की गई। शिक्षिका ने जब स्कूल ज्वाइन किया था तब मिट्टी के चूल्हे पर एमडीएम बनता था। बच्चे धुएं से बचें, इसलिए स्वयं गैस, कुकर लाकर मॉडर्न किचन बनवाई। इस स्कूल के टॉयलेट भी मॉडल हैं। सरकार ने दो वर्ष पूर्व एमडीएम के लिए थाली,ग्लास भेजे थे, लेकिन यहां की शिक्षिका पांच साल पूर्व ही बच्चों के लिए थाली, ग्लास ले आई थी। हाथ धोने के लिए वाशबेसन की व्यवस्था की है। स्कूल खुलने का तो समय है, लेकिन शिक्षक बच्चों को एक्सट्रा क्लास लगाकर पढ़ाते हैं। नतीजा है कि प्राइमरी के बच्चे कुछ-कुछ अंग्रेजी बोलना भी सीख गए हैं। दिनों के हिसाब से अलग-अलग ड्रेस की व्यवस्था भी विद्यार्थियों के लिए लागू की गई है। कुछ साल पूर्व स्कूल में 34 बच्चे थे, इस साल प्राइवेट स्कूलों से कई बच्चों ने इस स्कूल में दाखिला लिया है। अब छात्र संख्या करीब 130 है।