Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रिटायर होने के बाद उमा अब जोड़ रहीं समाज में बिखरते रिश्ते

Published - Sat 16, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers uma raturi bareilly

मूलरूप से उत्तराखंड में जिला चमोली के गांव रतूड़ा निवासी उमा रतूड़ी अब कूर्मांचल नगर में रहती हैं और स्थानीय पर्वतीय समाज के बीच अहम स्थान रखती हैं। कूर्मांचलनगर में मंदिर कमेटी की अध्यक्ष भी हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक के पद से रिटायर होने के बाद उमा ने समाज के लोगों को जोड़े रहने का बीड़ा उठा लिया। क्षेत्र में रतूड़ी आंटी के नाम से जानी जाने वाली उमा को काउंसलिंग में महारत हासिल है। समाज में पति-पत्नी के बीच अगर विवाद की जानकारी उन्हें मिलती है तो, वह पहुंच जाती हैं या किसी माध्यम से बुला लेती हैं। इसके बाद काउंसलिंग कर उनका मनमुटाव दूर रिश्ते में मधुरता लाती हैं।