Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

उमा से सीख रहीं महिलाएं, कैसे बन सकती हैं सफल व्यवसायी

Published - Sat 23, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers uma saraswat firozabad

निजी उद्यमिता के सहारे खुद की पहचान बनाने वाली उमा सारस्वत ग्रामीण महिलाओं के लिए रॉल मॉडल हैं। लघु श्रेणी के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली उमा सारस्वत ने किसान गोष्ठियों में प्रतिभाग कर कृषि उद्यमिता विकास के गुर सीखे। कृषि अधिकारी-वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन के सहारे उमा ने कृषि लागत को कम करने के लिए जैविक खेती का सहारा लिया। विकास खंड टूंडला के गांव धरमई निवासी महिला कृषक उमा ने हवन-पूजन सामग्री और अचार-मुरब्बा को तैयार कराने के इरादे से गांव में ही कुटीर उद्योग स्थापित कर खुद के लिए आमदनी का ठोस जरिया बनाया और दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित किया। निर्बल आय वर्ग की ग्रामीण महिलाओं को खुद के पैरों पर खड़ा करने में जुटीं उमा आजकल स्वयं सहायता समूह के सहारे कृषि आधारित कुटीर उद्योग स्थापना पर जोर दे रही हैं।