Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

घूमने का शौक था, प्राची और हिमाद्रि ने लिख डालीं 'घूमो-फिरो सिस्टर्स' किताब

Published - Wed 03, Apr 2019

अपराजिता फेस ऑफ कल्चर

aparajita face of culture prachi and himadri gaziabaad

गाजियाबाद। शहर की प्राची गर्ग ने पढ़ाई के दौरान यात्रा करने की योजना बनाई। इसे पूरा करने के लिए परिवार ने पूरा साथ दिया और 2007 में हिमाचल प्रदेश से सफर शुरू किया। इसके बाद उनके कदम रुके नहीं और एक-के बाद एक देश के अन्य प्रदेशों में जाकर दुर्गम क्षेत्रों का भ्रमण करने की योजना बनाई। अब तक वह देश के सभी राज्यों के दुर्गम क्षेत्रों के साथ अन्य स्थानों का भ्रमण कर चुकी हैं। इस दौरान उनकी छोटी बहन हिमाद्रि ने भी 2010 से साथ जाना शुरू किया। हिमानी ट्रैवल फोटोग्राफर है। वर्तमान समय में प्राची गर्ग मध्यप्रदेश के दुर्गम क्षेत्र का भ्रमण कर रही हैं। वहीं, अपनी यात्रा का वर्णन उन्होंने 'घूमो-फिरो सिस्टर्स' नामक किताब में किया है। इसका विमोचन भोपाल से कर चुकी है और उनकी पुस्तक को पर्यटन बोर्ड से पुरस्कार भी मिल चुका है। प्राची का कहना है कि विदेशी संस्कृति की जगह देश की संस्कृति जानने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।