Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

आग बुझाने के लिए इमारत की नौ मंजिलें चढ़ गईं राधिका

Published - Fri 08, Mar 2019

अपराजिता नारी तुझे सलाम

aparajita naari tujhe salaam radhika ahire

दीपावली का समय था और मुंबई के भीड़भाड़ भरे अंधेरी इलाके के एक अपार्टमेंट की इमारत में रॉकेट जा गिरा, जिससे आग लग गई। पास ही मौजूद एयरहोस्टेस राधिका अहिरे ने यह देखा और तुरंत हालात को समझ लिया। वजह थी कि वे एयरहोस्टेस हैं और आग बुझाने की स्थितियों में क्या किया जाना है, इसके लिए दो दफा ट्रेनिंग ले चुकी थीं। उन्होंने अपने भाई की सहायता से अपनी इमारत से नौ अग्निशमन सिलिंडर जमा किए, दरवाजा तोडऩे के लिए कुल्हाड़ी उठाई और घटनास्थल पर पहुंच गईं। यहां वे सीढिय़ोंं से नवें फ्लोर पर पहुंची और सभी नौ सिलिंडर आग बुझाने में खाली कर दिए। अग्निशमन दल मौके पर पहुंचता तब तक वे आग बुझा चुकी थीं।

किसी की जान न जाए, इस सोच ने दी ताकत

राधिका के अनुसार वे घटना स्थल पर पहुंचते समय चिंतित थीं कि घर में कोई फंसा न हो। खुशकिस्मती से ऐसा नहीं हुआ। वास्तविक घटना में आग बुझाने का यह उनका पहला अनुभव था। आग दूसरे फ्लैट्स में फैलती इससे पहले उन्होंने इसे बुझा दिया। यह त्वरित सोच और साहस का ही परिणाम था कि वे ऐसा कर पाईं। कहती हैं कि बस किसी की जान न जाने पाए, इसी सोच ने हिम्मत दी।


'इस सोच को त्याग दीजिए कि कुछ ऐसा है जिसे पुरुष कर सकते हैं और महिलाएं नहीं।'

राधिका अहिरे

एयरहोस्टेस, मुंबई