Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

आईएएस शिल्पा ने आंगनबाड़ी में कराया बेटी का दाखिला

Published - Sun 10, Mar 2019

अपराजिता सिस्टम की ताकतवर कड़ी

aparajita system ki taakatwar kadi shilpa prabhakar

माता-पिता अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में ही पढ़ाना चाहते हैं। सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी को बहुत ही हेय दृष्टि से देखा जाता है। पर तिरुनावली की जिलाधिकारी शिल्पा प्रभाकर सतीश ने सारे पूर्वाग्रहों को तोड़ा और खुद अपनी बच्ची का दाखिला आंगनबाड़ी में करा दिया।

ताकि उनकी बेटी समाज के हर वर्ग को समझ सके
शिल्पा कहती हैं कि आंगनबाड़ी विकास का केंद्र हैं। 2009 बैच की आईएएस अफसर शिल्पा जिले की क्या अब तक की पहली ऐसी महिला कलेक्टर हैं, जिन्होंने ये हौसला दिखाया है। वो चाहती हैं कि उनकी बेटी समाज के हर वर्ग को समझे और जल्द ही तमिल भाषा सीखे। यहां के शिक्षक बहुत काबिल हैं और यहां हर तरह की सुविधाएं दी जाती हैं।


'सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी के प्रति बढ़ती हीन सोच को तोडऩे की जरूरत है। सरकारी स्कूल गरीब बच्चों के स्कूल कहलाने लगे हैं। इस सोच को बदलना होगा।'

शिल्पा प्रभाकर सतीश
कलेक्टर, तिरुनावली