Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बाधाओं को पार कर विजेता बनीं पूनम

Published - Fri 10, May 2019

अपराजिता मैदान की महारथी

cricketer poonam

पूनम यादव, क्रिकेट, दाएं हाथ की लेग स्पिनर

इं​डियन क्रिकेट टीम की ओर से खेल रहीं दाएं हाथ की लेग स्पिनर पूनम यादव के परिजनों से एक बार किसी युवक ने शिकायत कर दी कि वह लड़कों के साथ खेलती हैं। उन्हें इस बात का डर लगा कि कहीं उनका खेल रोक नहीं दिया जाए। लेकिन सभी चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए पूनम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश का नाम रोशन किया। उनके भाई ने उनके खेल को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग किया। पूनम के प्रेक्टिस के दौरान भाई कई घंटों तक उनका साथ देते थे।

विश्व में नौवें स्‍थान पर
वर्तमान में पूनम इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ काउंसिल (आईसीसी) की वन डे रैंकिंग में नौंवे स्थान पर हैं। टी-20 रैंकिंग में इंटरनेशनल रेटिंग में दूसरे स्थान पर चल रही हैं। 42 एक दिवसीय मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने 63 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ  13 रन देकर चार विकटे लिए। पूनम यादव एक टेस्ट में तीन विकेट ले चुकी हैं। टी-20 फॉर्मेट में भी पूनम का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। 51 मैचों में वह अभी तक विभिन्न टीमों की 72 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुकी हैं। टी-20 फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बंगलादेश के खिलाफ नौ रन देकर चार विकेट का रहा है।