Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

दुनिया की सबसे मेधावी छात्रा हैं नताशा पेरी

Published - Tue 10, Aug 2021

11 साल की भारतीय-अमेरिकी मूल की नताशा पेरी दुनिया की सबसे मेधावी छात्राओं में से एक हैं। हाल ही में उन्हें दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में नामित किया गया है।

natasa peri

नई दिल्ली। बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। हाल ही में संपन्न हुए ओलंपिक में तो बेटियों ने देश की लाज रख ली। विज्ञान, टेक्नोलॉजी से लेकर हर बड़े मंच पर बेटियां भारत का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसा ही एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है भारतीय अमेरिकी मूल की 11 साल की बच्ची नताशा पेरी ने। नताशा को हाल ही में विश्व के प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में शुमार किया गया है। इसके लिए उन्हें 84 देशों के 19,000 छात्रों के उच्च ग्रेड-स्तर के परीक्षण के परिणामों के आधार जांचा गया, जिसमें नताशा ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया। जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर ने इन छात्रों को सीटीवाई टैलेंट सर्च के आधार पर उनका मूल्याकंन किया और उसकी असाधारण प्रतिभा के आधार पर उन्हें चुना। टैलेंटेड यूथ (सीटीवीई)  बाल्टीमोर, मैरीलैंड में जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय का एक हिस्सा है।
थेल्मा एल. सैंडमीयर एलीमेंट्री स्कूल की छात्रा है नताशा
नताशा पेरी न्यूजर्सी के थेल्मा एल. सैंडमीयर एलीमेंट्री स्कूल की छात्रा है। उसने स्कॉलास्टिक असेसमेंट टेस्ट (सैट) और अमेरिकी कॉलेज टेस्टिंग (एसीटी) या जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (वीटीवाई) जैसी मानकीकृत परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। दोनों परीक्षाओं में नताशा का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा। इन परीक्षाओं के जरिये ही कॉलेज यह निर्धारित करते हैं कि किसी छात्र को प्रवेश दिया जाना है या नहीं।
अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा अवॉर्ड : नताशा
स्प्रिंग 2021 में नताशा पेरी ने जॉन्स हॉपकिन्स टैलेंट सर्च टेस्ट दिया। ओरल और क्वांटिटेटिव में उसके नतीजे कक्षा आठ के 90 परसेंटाइल पाने वाले विद्यार्थियों के बराबर रहे। इस तरह पेरी ने सीटीवाई में ‘हाई ऑनर्स अवार्ड’ के लिए रास्ता बनाया। पेरी ने कहा, मुझे यह और अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि डूडलिंग और जेआरआर टॉल्किन के उपन्यास पढ़ना उसके लिए सबसे मददगार साबित हुआ है।  इस टेस्ट में अमेरिका के पचास राज्यों से पुरस्कार विजेता आते हैं। इस टेस्ट में जॉन्स हॉपकिन्स सीटीवाई परीक्षण का मात्रात्मक खंड गणितीय शब्दों में व्यक्त मात्राओं के बीच संबंधों को देखने की क्षमता को मापता है और मौखिक खंड शब्दों के अर्थ और उनके बीच संबंधों की समझ को परखता है।
पाठ्यक्रमों में हर साल 15,500 से अधिक नामांकन
सीटीवाई ऑनलाइन कार्यक्रम पाठ्यक्रमों में हर साल 15,500 से अधिक नामांकन होते हैं और प्रतिभागियों में से 20 प्रतिशत से भी कम सीटीवाई हाई ऑनर्स अवार्ड्स के लिए क्वालिफाई कर पाते हैं। अवार्ड हासिल करने वाले लोग सीटीवाई के ऑनलाइन और गर्मियों के कार्यक्रम के लिए भी क्वालिफाई हुए हैं।