Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अन्वी ने शुरू की एक अनोखी पहल

Published - Sun 30, May 2021

दिल्ली की अन्वी श्रीवास्तव एक समाजिक कार्यकर्ता हैं। कोरोना से अपनी मां को खो चुके नवजात बच्चों को दूध पिलाने के लिए अन्वी ने एक अनोखी पहल शुरू की है।

breastfeeding

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण ने जहां परिवारों को तबाह कर दिया, वहीं कुछ ऐसे अभागे नवजात भी हैं, जिनकी मां इस संक्रमण के कारण चल बसीं। इन नवजात को मां का दूध अब कैसे मिलेगी यही सोचकर दिल्ली की एक समाजिक कार्यकर्ता अन्वी श्रीवास्तव ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक अनूठी पहल शुरू की है। अन्वी उन महिलाओं की सूची बना रही हैं, हाल ही में मां बनी हैं और अपना दूध दान करने की इच्छुक हैं, जिससे इन नवजातों का पेट भर सके।
अन्वी ने इस पहल को सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू किया। उन्होंने महिलाओं से ब्रेस्ट फीड दान करने की अपील की। कुछ महिलाओं ने इसमें दिलचस्पी दिखाई, तो उनका हौसला बढ़ा। आमतौर पर दूध बैंक में मां का दूध तीन सौ से पांच रुपये का मात्र तीस मिली मिलता है। लेकिन ऐसे बच्चे जो गरीब परिवारों में जन्में हैं, वो परिवार कैसे इसे वहन करेंगे, यही सोचकर उन्होंने ये मुहिम शुरू की है। उनकी पहल पर ब्रेस्ट फीड दान करने वालीं कई दानदाता महिलाएं सामने आई हैं और अन्वी उनका डाटा तैयार कर रही हैं। अन्वी चिकित्सकों की सलाहनुसार दूध स्टोर करती हैं। दिल्ली सरकार और दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग से भी उन्हें मदद मिल रही हैं।