Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बच्चे, बूढ़े और जवान, सबने रोपे धरा की शान

Published - Fri 19, Jul 2019

हरेला पर स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों, आईटीबीपी जवानों ने रोपे पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी: डीएम

hadwani plant tree

हल्द्वानी। अमर उजाला फाउंडेशन, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) और गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन की स्वच्छ हल्द्वानी सुंदर हल्द्वानी मुहिम के तहत हरेला पर्व पर शहर में करीब 3500 पौधे रोपे गए। घर-घर अमृता अभियान के अंतर्गत पर्यावरण सिपाही बच्चों और शिक्षकों ने अपने घरों में और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गौलापार स्थित शिक्षा निदेशालय परिसर में गिलोय, नीम, गुलमोहर आदि के करीब 500 पौधे रोपे। डीएम सविन बंसल ने अमर उजाला फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा। मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि पौधरोपण की मुहिम से स्कूली बच्चों का जुड़ना प्रकृति संरक्षण के लिए शुभ संकेत है।


बुधवार को सुबह सात बजे से गौलापार स्थित शिक्षा निदेशालय परिसर में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, कविता और भाषण के जरिये प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया। नैब के बच्चों की मधुर गीतों की प्रस्तुति ने हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मोनिका देव ने संचालन किया।


ये रहे मौजूद
वन अनुसंधान केंद्र के प्रभारी रेंजर मदन सिंह बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान, आईटीबीपी के सीओ मुकेश यादव, प्रभारी निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. एचसी पंत, एसडीएम विवेक रॉय, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, आरपी सिंह, प्रवींद्र रौतेला, हरीश पांडे, सिस्टर जोजी थॉमस, फादर रॉयल एंथोनी, फादर डेरिक पिंटो, दीपक पॉल, अनीता जोशी, बसंत जोशी, सागर जोशी, उमेश सैनी, विपिन बल्यूटिया, सुभाष गुप्ता, दीप कपिल, बलजीत सिंह, डॉ. एनके मेहता, कुलवंत नागपाल, केएस फर्त्याल, अनिल जोशी, सुनील जोशी, श्रीष पाठक, विकल बवाड़ी, डॉ. विनय खुल्लर, दीपक माहेश्वरी, राजेश अग्रवाल, प्रेम मदान, मुकेश धींगरा, प्रदीप सब्बरवाल, कमल राजपाल, पाल फोर्ड के जीएम नंदन सिंह रावत, सेल्स मैनेजर रोहित जैन, सर्विस मैनेजर राकेश कुमार, संदीप जोशी, रूपाली वर्मा, शांति जीना, कुसुम दिगारी, नीतू रौतेला, रेनू टंडन, विजय मेहता, कौस्तुभ चंदोला, आईएसबीटी की टीम, पाल फोर्ड की टीम, गो क्लीन संस्थाध्यक्ष मनोज नेगी, गो क्लीन की टीम आदि।
इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड, सेंट लारेंस स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, ऑरम द ग्लोबल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, निर्मला कान्वेंट स्कूल, वैंडी पब्लिक स्कूल, क्वींस पब्लिक स्कूल, सेंट थेरेसा स्कूल, मेडिकल कालेज।


इन संगठनों ने किया प्रतिभाग
रोटरी क्लब, जैन समाज, भारत विकास परिषद, मार्निंग वाकर क्लब, पंजाबी जनकल्याण समिति, सारथी सहयोग समिति, पुनर्नवा महिला समिति।