Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

कालेज परिसर में रोपे फलदार पौधे

Published - Sun 14, Jul 2019

गो क्लीन की टीम के साथ कालेज स्टॉफ के सदस्यों ने परिसर में आम, नीबूू, अमरूद और तेजपत्ता के 20 पौधे रोपे।

aparajita plants

हल्द्वानी। अमर उजाला फाउंडेशन और गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन की स्वच्छ हल्द्वानी सुंदर हल्द्वानी मुहिम के तहत शनिवार को महिला डिग्री कालेज परिसर में फलदार पौधे रोपे गए। गो क्लीन की टीम के साथ कालेज स्टॉफ के सदस्यों ने परिसर में आम, नीबूू, अमरूद और तेजपत्ता के 20 पौधे रोपे। सांसद अजय भट्ट ने अभियान में शामिल होकर पौधरोपण मुहिम को सराहा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. रेखा पांडे, वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. एसडी तिवारी, राजेश अग्रवाल, गो क्लीन से अध्यक्ष मनोज नेगी, हरीश पांडे, राधा तिवारी, आशा दरम्वाल, प्रियंवदा वाजपेयी, जानकी थापा, पार्वती बोरा, अक्षिता वर्मा, रितिका जोशी, तनुजा कालोनी, यशिका बेलवाल, तारा गोस्वामी, हर्ष बिष्ट, हेम जोशी, मुकेश बिष्ट, रवि गोस्वामी, ललित मटियाली, सुनील आर्या, योगेश गोस्वामी आदि मौजूद थे।