Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

 शिविर में 49 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच

Published - Fri 19, Jul 2019

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बासुलीसेरा में आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

parajita almora pithoragarh

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सुदूरवर्ती ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासुलीसेरा में निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 49 रोगियों का उपचार किया गया। जबकि कई रोगियों के निशुल्क जांच और उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई।
 स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 49 रोगी पहुंचे। फाउंडेशन की तरफ से मोबाइल लैब भी पहुंची थी। रोगियों की ब्लड शुगर, कोलस्ट्रोल, यूरिक एसिड, टोटल प्रोटीन की निशुल्क जांच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. ललित पंत, डॉ. ललित जोशी, फार्मासिस्ट गोविंद मेहता, वीएसडब्लू आशा मेहता, भुवन भंडारी, कैलाश चंद्र, राकेश कुमार, सुरेश कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल भंडारी, हुकुम सिंह, आनंद सिंह ने भी शिविर में विशेष सहयोग किया। आयोजन में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनीता शाह द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार भी जताया। लोगों ने कहा कि अमर उजाला ने ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर अच्छा कार्य किया है।  सुबह से ही हो रही बारिश के बावजूद भी शिविर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से यहां रोगी पहुंचे थे।