Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

‘सोशल मीडिया के इस्तेमाल के दौरान सावधान रहे छात्राएं’

Published - Thu 11, Jul 2019

कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने छात्राओं से अपील की कि वे अपने ऊपर होने वाले अपराधों और शोषण के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाएं

amroha 100 milian smiles

मंडी धनौरा (अमरोहा)। अमर उजाला की सामाजिक मुहिम अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स के अंतर्गत नगर के ब्राइटवे इंटर कॉलेज में महिला सशक्तीकरण विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने छात्राओं से अपील की कि वे अपने ऊपर होने वाले अपराधों और शोषण के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल के दौरान छात्राओं को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। एंटी रोमियो स्क्वायड की सर्किल प्रभारी साक्षी सिंह ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नारी अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय नारी ने दिया है। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव के दौर के क्रम में अपराधों के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ गलत व्यवहार और अश्लील हरकत करता है तो उसकी सूचना परिजनों के साथ तत्काल परिजनों को दी जाएं। उन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी अंजान के साथ अपना फोटो शेयर न करें। सोशल मीडिया पर सावधान रहने की अपील की। कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद जुुनैद ने भी छात्राओं को अबला नहीं सबला बन कर जीने का संदेश दिया। कार्यक्रम में एसएसआई वीरेंद्र कुमार, मौहम्मद जुनैद, अपेक्षा सिंह आदि मौजूद रहीं।