महिला सशक्तीकरण के साथ ही देश-विदेश में चल रहे वर्तमान मुद्दों पर स्कूल, कॉलेज, सोसायटी में 'अपराजिता' के तहत विस्तृत बातचीत की जाती है, जिसे परिचर्चा का नाम दिया गया। चुनाव, महिलाओं की सुरक्षा, सरकार की योजनाओं, शिक्षा, कुरीतियों जैसे मुद्दों को यहां केंद्र में रखा जाता है।
आजमगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को अमर उजाला अपराजिता-100 मिलियन स्माइल्स और मिशन शक्ति के तहत वीमेन काउंसिलिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न अधिकारियों ने महिलाओं और छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत करने के साथ उनके अधिकारों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।