Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शिविर में 120 मरीजों का हुआ इलाज

Published - Fri 19, Jul 2019

ताड़ीखेत में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

रानीखेत (अल्मोड़ा)। अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से यहां ताड़ीखेत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। इस मौके पर डॉक्टरों द्वारा 120 मरीजों का उपचार करने उन्हें निशुल्क दवाएं दी गई। शिविर में 45 रोगियों की जांच की गई।
 शिविर का शुभारंभ करते हुए ताड़ीखेत व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय बिष्ट ने अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस शिविर की सराहना की। कहा कि अमर उजाला के इस प्रयास से ग्रामीणों को काफी लाभ मिल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. डीएस नबियाल, डॉ. लता बिष्ट, डॉ. भानु प्रिया, डॉ. मोनिका आदि ने मरीजों का उपचार किया। इस मौके पर मरीजों की शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलस्ट्रोल, यूरिक एसिड आदि की जांच के लिए अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से मोबाइल लैब भी उपलब्ध कराई गई। मौसम खराब होने के बावजूद सुबह से ही मरीज शिविर में पहुंचने शुरू हो गए। ताड़ीखेत, तौड़ा, पथुली सहित तमाम दूर दराज के क्षेत्रों से मरीज पहुंचे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. डीएस नबियाल ने भी शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इससे काफी लाभ मिलेगा। शिविर के आयोजन में युवा सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत भगत, जिला पंचायत सदस्य प्रेम सिंह नेगी आदि ने सहयोग किया।