Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

छोटी उम्र में दीया सेठ ने किया बड़ा काम

Published - Wed 16, Dec 2020

मुंबई की दीया की उम्र महज 13 साल है, लेकिन इतनी कम उम्र में दीया ने जानवरों को ध्यान में रखते हुए खास हाइड्रेटिंग पानी की बोतल डिजाइन की है।

Dia Sheth

मुंबई। इंसान अपनी सुख-सुविधाओं का ख्याल तो खूब रखता है, लेकिन अगर बात की जाए जानवरों के लिए सुविधाजनक चीजें बनाने की तो कम ही ऐसे लोग मिलेंगे, जो इस दिशा में सोचते हैं। लेकिन मुंबई की एक छोटी बच्ची ने इस दिशा में सोचा भी और काम भी किया। दीया सेठ ने पालतू जानवरों के लिए एक खास तरह की हाइड्रेटिंग पानी की बोतल बनाई है। पाटिल इंटरनेशल स्कूल की छात्रा द्वारा बनाई गई इस बोतल की सबसे खासबात ये है कि ये बोतल किसी भी गंध और अशुद्धियों को दूर करेगी। इसके लिए इसमें कार्बन फिल्टर लगाया गया है।

जब खुद उठाई परेशानी तब आया अनोखा आइडिया
दीया जब भी अपने पपी को सैर के लिए बगीचे में ले जाती थीं या उनके साथ लॉग ड्राइव पर जाती थीं, तो पालतू जानवर प्यासे हो जाते थे और कई बार उनको पिलाने लायक पानी भी आसपास नहीं मिल पाता था। तब उन्होंने तय किया कि वो ऐसी बोतल तैयार करेंगी कि उनके पालतू जानवरों को कोई समस्या न हो। 2019 में उनके इस आइडिया पर उनके साथ वाईईए नाम की एक अकेडमी ने काम शुरू किया और अनोखी हाइड्रेटर बोतल तैयार कर दी। खासबात ये है कि इस बोतल में पानी के साथ-साथ खाना भी रखा जा सकता है। इसे ले जाना भी आसान है। काफी खोजबीन के बाद उनकी जटिल संरचना को डिजाइन करने के लिए उन्हें भिवंडी में एक कारखाना मिल गया, जो उनके डिजाइन पर काम कर सके। दीया की कोशिश है कि वह इसे पेंटेंट कराए।