Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

डॉ ऋचा ने कहा प्रेग्नेंट हूं बीमार नहीं

Published - Sat 15, May 2021

जालंधर की डॉक्टर ऋचा नौ महीने की प्रेग्नेंट और कोरोना मरीजों की सेवा में लगी हैं। उनका कहना है कि प्रेग्नेंट हूं, बीमार नहीं तो क्यों पीछे हट जाऊं।

dr richa

नई दिल्ली। कोरोना के इस संकट के समय एकमात्र हेल्थ वर्कर और डॉक्टर हैं, जो कोरोना से इस लड़ाई में सामने आकर लड़ाई लड़ रहे हैं। तमाम परेशानियों के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं है और कह रहे हैं कि कोरोना को हराकर ही दम लेंगे। ऐसे ही लोगों के जज्बे से लोगों को हौसला मिल रहा है। समाज की ऐसी ही एक हीरो है डॉ. चतरथ। पंजाब के चन्नप्रीत सिंह मेमोरियल चैरिटेबल अस्पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल पूरी शिद्दत और ईमानदारी से कर रही हैं। वो नौ महीने की गर्भवती हैं, लेकिन उनके सेवा भाव में कोई कमी नहीं हैं। वे इस अस्पताल की नोडल ऑफिसर हैं और पूरे जज्बे के साथ अपने काम को अंजाम दे रही हैं।

मरीजों से है अच्छा तालमेल
इस संकट के समय में कोरोना मरीजों के लिए उनका सेवाभाव उनको दूसरे डॉक्टरों से अलग करता है। साथी डॉक्टरों के साथ सही तालमेल, मरीजों की देखभाल, दवाईयों से लेकर उनकी सभी जरूरतों का वे पूरा ध्यान रखती हैं।  वह पिछले एक साल से अस्पताल में बतौर फिजियोथेरेपिस्ट सेवाएं प्रदान कर रही हैं। हाल ही में इस अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया गया और उन्हें यहां का नोडल ऑफिसर। तभी से वो यहां कोविड मरीजों का ध्यान रख रही हैं। अगले दो सप्ताह में उनकी डिलीवरी होने वाली है। वे कहती हैं कि वो कोविड नियमों का पूरी तरह पालन कर रही हैं। अस्पताल का स्टॉफ उनकी मेहनत और लगन की खूब तारीफ कर रहा है।