Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

पढ़ने की इच्छा थी, यूनिफॉर्म पहन बेटे के साथ स्कूल पहुंची मां

Published - Fri 17, May 2019

इच्छाशक्ति और दृढसंकल्प हो तो सफलता में बाधा नहीं बनती उम्र, 35 वर्ष की रेखा फिर जाने लगी है स्कूल

thirty five year old rekha in school for study

विकासनगर। पढ़ने की इच्छा थी, लेकिन शादी और फिर घर परिवार की जिम्मेदारी ने उसका यह सपना पूरा होने से रोक दिया। अब जब 35 साल की हो गई तो अपने बच्चों को पढ़ता देख खुद को भी नहीं रोक सकी और फिर से पढ़ने की ठान ली। त्यूनी की सरनाड पानी गांव निवासी रेखा एक बार फिर स्कूल जाने लगी है। वह अपने बेटे के साथ कक्षा नौवीं में पढ़ रही हैं। रेखा की बेटी प्रीति ने इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा दी है। रेखा भी चाहती है कि वह भी नौवीं पास करे। उनके इस जज्बे को देखकर स्कूल के प्रिंसिपल देवी सिंह शाह की ओर से कक्षा में बैठने की अनुमति दे दी।

नौवीं का प्राइवेट फॉर्म भरवाया जाएगा
प्रिंसिपल
ने बताया कि पहले उन्होंने इसे मजाक समझा, लेकिन जब उनके पति धर्म सिंह को बुलाकर इस बारे में पता किया गया तो उन्होंने भी बताया कि रेखा पढ़ना चाहती है। जिसके बाद रेखा को कक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। हालांकि, उनका अभी स्कूल में एडमिशन नहीं हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी शूल चंद बताते हैं कि रेखा प्राइवेट से नौवीं कक्षा पास करना चाहती हैं। जिसे देखते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें कक्षा में बैठने की अनुमति दी है। रेखा की उम्र को देखते हुए उन्हें रेगुलर एडमिशन नहीं दिया जा सकता। उनसे नौवीं का प्राइवेट फॉर्म भरवाया जाएगा।