Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

ऊषा को कहा जाता है ‘वायर वुमन’

Published - Thu 08, Oct 2020

महाराष्ट्र की ऊषा को वायर वुमन के नाम से जाना जाता है। बिना किसी सहारे के बिजली के खंभों पर चढ़कर ऊषा बिजली के तारों को ठीक कर देती हैं।

power women

नई दिल्ली। अक्सर आपने बिजली के खंभों पर पुरुषा विद्युत कर्मियों को चढ़ते और खराबी दूर करते देखा होगा, लेकिन महराष्ट्र की एक महिला ऊषा पुरुषों की तरह ही इस काम को बखूबी अंजाम देती हैं। वायर वुमन और ऊषा बिजली के नामों से प्रसिद्ध ऊषा बिना किसी सहारे के झट से खंभों पर चढ़ जाती हैं और आसानी से खराबी को दूरकर नीचे उतर आती हैं।
ऊषा को पसंद है ये काम
महाराष्ट्र में काम करने वाली एक ऐसी ही महिला हैं जो इस पुरुष प्रधान कार्य में एक अपवाद के साथ देश के लिए मिसाल हैं। उषा जगदाले महाराष्ट्र के बीड जिले की रहने हैं और बिजली विभाग में काम करती हैं। उषा सभी लोगों को हर समय बिजली पहुंचाने की कोशिश में लगी रहती हैं। वो चाहती हैं कि लाइट की दिक्कत किसी को ना हो।

ऊषा को पसंद है फील्ड में काम करना
बिजली विभाग में नौकरी लगने के बाद ऊषा ने ऑफिस में बैठकर काम करने के बजाय क्षेत्र में जाकर काम करना पसंद किया और अधिकारियों को अपने फैसले से अवगत कराया तो अधिकारी भी हैरान रह गए। पहले तो उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया, लेकिन उनकी लगन के चलते उन्हें इस काम को सौंप दिया गया। उषा महाराष्ट्र के स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में लाइन वुमन के तौर पर काम करती हैं।